Gitanjali Multilingual Literary Circle
गीतांजलि अंतरराष्ट्रीय उत्सव
गतवर्ष लॅाकडाउन के समय प्रति सप्ताह हमने ‘गीतांजलि एकल काव्यपाठ संगोष्ठी’ की प्रस्तुति की थी जो बहुत ही सफल एवं प्रशंसित भी रही। सबको नूतन वर्ष की शुभकामनाओं के साथ अब हम इस उत्सव को लेकर आ रहे हैं वर्ष 2021 के आगाज के साथ-साथ। इसके अंतर्गत विश्व के ऐसे जाने-माने साहित्यकारों, भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य प्रणेताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गम्भीर चर्चा करने जा रहे हैं जिनसे लाभ उठा कर कुछ प्रतिभागी और अधिक जिजीविशा के साथ आगे बढ़ने की संकल्प्यक्ति जनित ऊर्जा को जन्म देने में सफल हो सकते हैं। इन मनीषियों के साथ चर्चा करने वाले संवादी भी ऐसे होंगे जो उनके जीवन से परिचित ही नहीं वरन् यथायोग्य सफल रचनाकार भी होंगे। हम यह आशा करते हैं कि विश्व समाज में इस श्रृंखला का यथोचित स्वागत होगा। ज़ूम पटल पर होने वाले इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए जो आई डी एवं पासकोड आदि की आवश्यकता होती है वह तीन माह के लिए वही रखने की योजना है जिससे सबको सुविधा रहे।



