श्री आनंद कुमार
आनंद कुमार (जन्म—1 जनवरी, 1973, भारत के बिहार राज्य के पटना में) गणित के विख्यात शिक्षक हैं। लेकिन एक शिक्षक होने से कहीं अधिक, उनकी ख्याति एक ऐसे व्यक्ति के रूप में है, जिसकी क्रांतिकारी शैक्षणिक पहल “सुपर 30” ने एक मौन सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत की।