भारत की राजनीति तथा देश के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में विख्यात अधिवक्ता, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, संवेदनशील कवि, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, बिहार, मेघालय, मिजोरम तथा त्रिपुरा प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त प्रभारी राज्यपाल,
1 मई,1949 को मिथिलांचल में समस्तीपुर(बिहार) जनपद के देवधा गाँव में संस्कृत विद्वानों के परिवार में जन्म। पिता पं. भोला म िश्र, माता-गुलाब देवी। दस वर्ष की अवस्था में संस्कृत की प्राचीन परिपाटी में विद्या-अर्जन के लिए वाराणसी आगमन।