Gitanjali Multilingual Literary Circle
Dr. Krishna Kanhaiya

General Practitioner with Special Interest in Advance Minor Surgery and Non Scalpel Vasectomy, Vitality Hillcrest Surgery, Kingstanding, Birmingham B44 0NN West Midlands England U.K. & Waterfront Surgery Brierley Hill Dudley West Midlands England UK DY5 1RU.
कविता-शायरी के साथ-साथ संगीत का शौक जो विद्यार्थी जीवन से रहा है, समय के साथ जीवन से जुड़ता चला गया। बचपन में तुकबंदी करते थे पर नियमित रूप से लिखना कालेज के दिनों में शुरु हुआ जो 1995 में इंग्लैंड आने के बाद भी ज़ारी है। विदेश आने के बाद अपनी संस्कृति का गर्व, अपने संस्कारों की गरिमा, अपने गाँव की शुद्ध सौंधी ख़ुश्बू और अपनी मात्रभूमि से अनवरत लगाव इनकी अंतर्आत्मा को उद्वेलित करता था जिसकी झलक अब वे अपनी कविताओं में पाते हैं।
भारत में युववाणी और बर्मिघम के एक्स-एल रेडियो से कुछ गज़लों का प्रसारण हुआ है। पटना की दैनिक पत्रिका और राँची के मेडिकल कॉलेज की पत्रिका (परिमल ) से कविताओं का प्रकाशन हुआ है।
2005 में 67 कविताओं का कविता-संग्रह प्रकाशित हुआ। सूरज की सोलह किरणें, कविता 2007, अभी हाल में प्रकाशित हुई हैं I 2011 में ग़ज़ल संग्रह 'समुद्र पार हिंदी ग़ज़ल' UK से प्रकाशित हुआ हैI Electronic पत्रिका 'अनुभूति ' से नियमित रूप से कविताओं का प्रकाशन होता रहा है I भारत की पत्रिका 'देशांतर' में 2013 में कविताओं का प्रकाशन हुआ है I दूसरा कविता-संग्रह 'किताब संम्वेदना की' प्रकाशनाधीन है और एक ग़ज़ल-संग्रह अभी प्रकाशन हेतु तैयार है I
मार्च २०१३ में भारतीय उच्चायुक्त लंदन में एल. एम. सिंघवी सम्मान तथा अक्टूबर २०१३ में कथा यू. के. द्वारा पद्मानंद साहित्य सम्मान से सम्मानित I
182 Oakham Road Tividale Oldbury 4 Beaubrook
West Midlands. England, U.K. B69 1PY.
+447803598165(Mobile)
